अगर आपका बच्चा रोता है और आप उसे चुप करने के लिए उसे फोन देते हैं तो यह उसके लिए बहुत ही खतरनाक हो सकता है, जी हां दोस्तों क्या आप भी परेशान है अपने बच्चों में बढ़ती जा रही मोबाइल की लत से?
क्या आपको भी लगता है कि आपका बच्चा बहुत ज्यादा फोन देख रहा है? बिना फोन देख वह खाना भी नहीं खाता है? बिना फोन देखिए वह सोता भी नहीं है ? वह भी तभी होता है जब आप उसको फोन दो सुबह से लेकर शाम तक फोन और बस फोन तो चलिए हम आपको बताने वाले हैं इसे आप कैसे बच सकते हैं? कैसे अपने बच्चों का भविष्य सवार सकते हैं ? फोन को कैसे दूर रखा जा सकता है? इसके लिए आप पढ़िए आगे की पूरी जानकारी।
क्या बच्चे को फोन देना सही है?(kya bache ko phone dena chahiye)
दोस्तों तो सबसे पहले सवाल आता है कि क्या बच्चों को फोन देना सही है, और मैं सच बताऊं तो ना इस सवाल का जवाब मुझे कहीं ज्यादा बेहतर आप अपने बच्चों के बारे में सोचिए और अपने आप से पूछिए कि क्या आपके बच्चे को फोन देना सही है तो मुझे लगता है आपका जवाब भी होगा नहीं तो फिर ऐसी क्या समस्या है ऐसी क्या बात है कि आप उसको फोन दे रहे हैं।
एक्सपर्ट (expert) का मानना है कि बच्चों को मोबाइल फोन देने की कोई उम्र नहीं होती और वह कहते हैं कि आप अपने बच्चों को जितनी देरी से फोन दिन उतना ज्यादा अच्छा है क्योंकि फोन में बहुत प्रकार के गेम्स, ऐप्स, सोशल मीडिया और न जाने क्या-क्या होता है और बच्चा उन्हीं में उलझा रहता है अपनी असली जिंदगी का मजा नहीं ले पता जिससे बच्चे की ग्रोथ में बहुत समस्या आती है और मेंटल हेल्थ खराब रहती है।
बच्चों को स्मार्टफोन देने के खतरे क्या हैं? (bacho ko mobile se nuksan)
दोस्तों लिए हम बात करते हैं कि बच्चों को अगर आप फोन देते हैं तो उसे क्या नुकसान हो सकता है।
- आपके बच्चे की आंखों पर बहुत असर पड़ेगा और आंखों की रोशनी जल्दी गाव सकता है आंखों की रोशनी कम हो सकती है और छोटी उम्र में ही उसको चश्मा का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
- बच्चों की याददाश्त पर भी बहुत ज्यादा असर पड़ता है।
- आमतौर पर पाया गया है कि जो स्मार्टफोन का ज्यादा उपयोग करते हैं ट्यूमर का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है।
- अगर आपका बच्चा भी मोबाइल में ज्यादा रियल देखा है तो सोने की क्षमता खत्म हो जाती है।
- फोन का ज्यादा उसे करने से कानों की सुनने की क्षमता में भी असर पड़ता है।
- मेंटल हेल्थ पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
- किसी दूसरे काम में मन नहीं लगा पाएगा।
- ज्यादा फोन देखने से बच्चों को नींद की समस्या भी होती है।
- अगर आपका बच्चा ज्यादा फोन देखा है तो वह भावात्मक रूप से अस्थिर होगा।

मोबाइल फोन की लत से छुटकारा पाना आसान उपाय (bache ko phone se kaise bachaye)
हर कोई अपने बच्चों को अच्छी सेहत और अच्छी शिक्षा देना चाहता है तो इसके लिए आपको अपने बच्चों को मोबाइल से दूर रखना होगा और उनके साथ रहना होगातो चलिए जानते हैं इसके लिए आप क्या-क्या कर सकते हैं ।
- अपने बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताए।
- आपका बच्चा जब भी फोन के लिए जिद कर उसके साथ कुछ क्रिएटिव एक्टिविटी करें या कुछ गेम खेलें।
- आपका बच्चा जब भी फोन मांगे उसको किसी दूसरे काम में व्यस्त करें।
- अपने फोन से सोशल मीडिया एप्स को हटाए ताकि बच्चा आपका रेल का आदि ना बने।
- आपको भी अपने ऊपरना होगा बच्चों के सामने समय-समय पर फोन में रियल या गेम ना देखें।
- आप अपने फोन का उपयोग सीमित कर दिन रात में 9:00 बजे के बाद सुबह 7:00 से पहले प्रयोग ना करें।
- बच्चों के सामने मोबाइल का उपयोग तभी करें जब आपको अति आवश्यक होता है।
- अपने बेडरूम या बच्चों के स्टडी रूम में मोबाइल का प्रयोग बिल्कुल भी ना करें।
उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा अपने पहचाने जाने वालों तक पहुंच ताकि उनको भी अपने बच्चों को कैसे मोबाइल से दूर रखें मोबाइल देखने के क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं और उनके क्या उपाय हैं इसका पता चले।