Best Cars Under 5 Lakh in 2024-जानिए पूरी जानकारी 5 Lakh से कम गाड़ियों की-आप भी ला सकते हैं अपने घर

car under 5 lakh

Best Cars Under 5 Lakh in 2024 :- बात अमीरी या गरीबी की नहीं है बात है अपने आप को साबित करने की बात है अपने सपने को साकार करने की बात है अपने लिए एक नई कर लेने की, तो आज हम बात करने वाले हैं 5 लाख से कम कीमत वाली ऐसी कौन सी Cars हैं जो आपके लिए बनी है।

तो चलिए जानते हैं पूरी जानकारी 5 लाख से कम कीमत वाली एक्स शोरूम प्राइस में मिलने वाली ऐसी कौन सी गाड़ियां हैं जिनको आप खरीद सकते हैं।

Renault Kwid Car

Renault Kwid Car
Renault Kwid Car

Renault Kwid अपने आप को रोड में बहुत अच्छा प्रेजेंट करती है यह मिनी एसयूवी की जैसी दिखने वालीएक बहुत हीअच्छी डिजाइनिंग गाड़ी है ।

अगर बात करें Renault Kwid के अंदर की स्पेस की तो वह स्पेस अच्छा खासा देती है बूट स्पेस भी बहुत अच्छा है औरफ्रंट स्पेस बहुत अच्छाडिजाइन किया हुआ है। Renault Kwid की शुरुआती कीमत 4.69 लाख रुपए से शुरू होकरशुरू हो जाती है।

5 लाख से कम बजट में Renault Kwid एक बहुत ही अच्छी good looking कर है। इससे कम बजट में इससे अच्छी कर दिखाने वाली मार्केट में इस समय कोई दूसरी नहीं है।

Alto 800 Car

Alto 800 Car
Alto 800 Car

ऑटो नाम सुनते ही अब बहुत सारे लोगबहुत सारे दिलों में दिखाई गए पहाड़ों की रानी भी कहने लगे हैंयह बहुत ही शानदार गाड़ी है जो की 3.50 लाख से शुरू हो जाती है और सबसे सस्ती गाड़ी मानी जाती है।

Reels में आपने भी देखा होगा कि इस पहाड़ों की रानी कहां जाने लगा है इसका कारण यह है कि यह बहुत ही आसानी से कहीं भी पहाड़ों में चढ़ सकती है जहां पर SUV Cars, Thar और भी बहुत सारी लग्जरी गाड़ियां जाती हैं यह गाड़ी भी अपने आप को पूरी धमखम के साथ रोड प्रेजेंट दिखती है जहां कोई नहीं पहुंच सकता वहां अब ऑटो पहुंचने लगी है।

यह कर सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है और इसकी रीसेल वैल्यू भी बहुत ज्यादा हाई रहती है बहुत आसानी से या किसी भी छोटी सी सड़कों में भी चली जाती है।

इस Car का मेंटेनेंस खर्च भी बहुत काम आता है जगह-जगह सर्विस सेंटर होने के कारण इसमें सर्विस करने में भी कोई दिक्कत नहीं आती।

Alto K10 Car

Alto K10 Car
Alto K10 Car

जी हां ऑटो K10 एक बहुत ही शानदार गाड़ी है जो कि अपने 1000 cc इंजन के साथ अपने आप को रोड में बहुत अच्छा प्रेजेंट करती पावरफुल इंजन, ज्यादा स्पेस और भी शानदार लुक।

आप यह कह सकते हैं कि यह नॉर्मल ऑटो से एक अलग Car है आप यह कह सकते हैं कि यह एक नई मॉडल की Car है इसके अंदर एक बहुत अच्छा स्पेस है और एक अच्छा बूट स्पेस भी मिल जाता है इस cars कि शुरुआती कीमत 3.99 हजार रुपए से शुरू हो जाती है।

अगर आप एक अच्छी एवरेज देने वाली गाड़ी देख रही है तो ऑटो K10 आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है।

S presso Car

S presso Car
S presso Car

मिनी SUV कहीं जाने वाली S presso अपने शानदार प्रसेंस को दिखाती है अगर आप यह सोच रहे हैं कि हमने आपको सिर्फ मारुति की गाड़ियां बताई है तो हम आपको बता दे की 5 लाख से काम की गाड़ियां भी सिर्फ यही है।।

गाड़ी के इंटीरियर की बात करें तो एक बहुत ही शानदार स्पेस के साथ यह आती है S presso में हेड रूम ठीक-ठाक है ग्राउंड क्लीयरेंस बहुत अच्छा है जिसके कारण यह मिनी सुव लगती है।

 

दोस्तों जैसे आपने आज देखा कि 5 लाख से काम की गाड़ियां जो आपके लिए बनी है और आप खरीद सकते हैं अगर आप गाड़ी खरीदने का सपना देख रहे हैं और आपका बजट ₹5 लाख तक है तो यह गाड़ियां आपके लिए बनी है और आप इन्हें ले सकते हैं इनकी ज्यादा जानकारी के लिए आप उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी देख सकते हैं या फिर अपने नजदीकी शोरूम में जाकर भी उनकी जानकारी ज्यादा ले सकते हैं हमने आपको यहां पर कुछ जानकारी शेयर की है जो अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके आपका धन्यवाद

Share This Post on :

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top