Best Investment Plan for Your child – बच्चे के भविष्य की अच्छी प्लानिंग

Best Investment Plan for Your child

यहां हम आज जाने वाले हैं आपके बच्चे के भविष्य की अच्छी प्लानिंग कैसे आप कर सकते हैं इस आर्टिकल को आप पूरा पढ़िए जिससे आपको आज पता चलेगा कि आपके बच्चे के लिए सबसे Best Investing Plan for child क्या है क्योंकि आज कल बहुत सारे लोग गलत इनफार्मेशन के साथ आपको बच्चों के नाम पर पॉलिसी देते हैं जो की फ्यूचर में उतना रिटर्न आपको नहीं मिलता यह जानते हैं कुछ ऐसी Investing Plan के बारे में जिससे आपके बच्चे का भविष्य सुरक्षित होता है।

Best Investment Plan for Your child 2024

 

  • सुकन्या समृद्धि योजना

  • Public Provident Fund (PPF)

  • Sovereign Gold Bond

  • Mutual Funds (Index Funds)

सुकन्या समृद्धि योजना

सबसे पहले आज हम बात करने वाले हैं सुकन्या समृद्धि योजना की आपने इस योजना के बारे में सुना होगा सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ सिर्फ 10 साल से छोटी लड़की के मां-बाप भी ले सकते हैं।

यह बहुत ही अच्छी स्कीम है और इसमें आपको 1.50 लाख रुपए हर साल का इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं और इसमें आपको 80c का भी लाभ मिलता है इस योजना में लगभग 8% का रिस्क फ्री रिटर्न आपको मिलता है यह परसेंटेज हर साल या क्वार्टरली चेंज होते रहता है।

अभी तक 8% का रिस्क फ्री रिटर्न कोई दूसरा दूसरी स्कीम नहीं दे रही है तो यह बहुत ही अच्छा विकल्प है अगर आपकी कोई लड़की है और उसके भविष्य के लिए आप पैसा जमा कर रहे हैंतो आप इस विकल्प को चुन सकते हैं।

लास्ट में जब आप का मैच्योरिटी पूरी हो जाएगी तो आपको टैक्स फ्री अमाउंट मिलेगा

इसमें लॉकिंग पीरियड 21 साल का है जो कि थोड़ा सा ज्यादा लगता है।

इस स्कीम मैं आपको 15 साल तक इन्वेस्ट करना है और यह मैच्योरिटी 21 साल में होता है।

Public Provident Fund (PPF)

सुकन्या समृद्धि योजना केवल लड़कियों के लिए ही है लेकिन अगर आप का लड़का है तो आप यह पॉलिसी ले सकते हैं यह वही पॉलिसी है जिसके बारे में आप बहुत अच्छे से जानते होंगे जी हां PPF यह एक बहुत ही अच्छी स्कीम है ।

साल का लगभग 7.1 टैक्स फ्री रिटर्न देने वाली यह बहुत ही अच्छी इन्वेस्टमेंट प्लान आपके बच्चे लिए हो सकता है।

इस इन्वेस्टमेंट प्लान में भी 15 साल का लॉकिंग पीरियड होता है इस स्कीम मेंजो रिटर्न परसेंटेज होता है वह क्वार्टरली चेंज होते रहते हैं गवर्नमेंट इस परसेंटेज को कम ज्यादा करते रहती है।

Overall यह आपको FD से थोड़ा ज्यादा रिटर्न दे सकता है और गवर्नमेंट की इसमें सिक्योरिटी भी रहती है तो यह आपके लिए एक बहुत ही अच्छा और सुरक्षित इन्वेस्टमेंट प्लान हो सकता है।

Sovereign Gold Bond

गोल्ड में इन्वेस्टमेंट जी हां हम यहां पर उस गोल्ड की बात नहीं कर रहे जो आप किसी ज्वेलरी शॉप से अपने लिए एक बढ़िया सा नेकलेस बना कर लाते हैं क्योंकि जब आप ऐसा गोल्ड लेते हैं तो इसमें10% लगभग मेकिंग चार्ज लग जाता है और साथ में जीएसटी भी अगर आप sovereign gold bond यहां पर आपको कोई जीएसटी या कोई भी मेकिंग चार्ज नहीं लगता जिससे आप लगभग 10 से 15% सस्ता आपको गोल्ड मिल जाता है.

अच्छी बात यह है कि इसमें आपको साल का लगभग 2.5 % ब्याज भी मिल जाता है इसकी मैच्योरिटी लगभग 8 साल की होती है और आप जब इसका टोटल अमाउंट आप निकलेंगे तो यह अमाउंट भी टोटली टैक्स फ्री रहता है गोल्ड में लगभग 10 से 15 परसेंट का रिटर्न सालाना देखा गया है।

Mutual Funds (index funds)

म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करना अच्छी बात है लेकिन आज के समय मैं भी बहुत सारे लोगों को म्युचुअल फंड के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती अगर होती भी है तो वह सही तरीके से इन्वेस्टमेंट करना नहीं जानते हैं इन सबसे परे आपको इंडेक्स फंड में इन्वेस्ट करना चाहिए।

Best Investment Plan for Your child 2024
Best Investment Plan for Your child 2024

हमने यहां पर आपको चार तरीके से अपने बच्चों के लिए निवेश करने के तरीके साझा किया हमें आशा है आपको यह जानकारी अच्छी लगी यहां पर हम आपको यह बताना चाहते हैं कि हम SEBI रजिस्टर्ड नहीं है यह जानकारी सिर्फ और सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए दी गई है इन सभी में इन्वेस्टमेंट करने से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर संपर्क करें और अच्छी एनालिसिस करने के बाद ही अपना पैसा निवेश करें।

 

और भी पढ़ें- शेयर मार्केट में लॉस क्यों होता है ?

और भी पढ़ें- Lakhpati Didi Yojana

Share This Post on :

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top