India First AI Teacher In Kerala 2024: केरल में लांच हुई देश की पहली AI टीचर, जानिए क्या है खासियत

First AI Teacher Image

India First AI Teacher 2024: आज की इस 21वीं सदी में दुनिया इतनी एडवांस हो चुकी है कि अब लोग AI का उपयोग बहुत ज्यादा कर रहे हैं, शिक्षा के क्षेत्र में भारत काफी लंबे समय से तकनीकी का उपयोग कर रहा है ऐसे में हमारे देश के राज्य केरल से एक बहुत ही अच्छी खबर आई है जिसमें भारत देश का पहला आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस AI आधारित महिला शिक्षक जिसका नाम “आइरिस” (iris) को पेश किया गया है।

केरल की यह घटना हमारे देश के लिए बहुत ही गौरवान्वित करने वाली बात है यह हमारे देश के शिक्षा क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित हो सकती है आने वाले समय में और भी बहुत ही ऐसी प्रतिभाएं हमारे देश से निकाल कर सामने आ सकती हैं आईए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी।

India’s First Artificial Intelligence Teacher 2024

 

 जानकारी
लेख का नामIndia First AI Teacher In Kerala-2024
AI teacher launch kiya gaya school ka naamकेटीसीटी हायर सेकेंडरी स्कूल– तिरुवनंतपुरम
पहली AI शिक्षक का नामआइरिस (iris)
कितनी भाषाओं में काम करती हैतीन भाषाएँ: हिंदी, अंग्रेजी, और मलयालम
AI Teacher आइरिस किसने लांच कियाMakerlabs Edutech

 

बोलती है तीन भाषाएं (speaks three languages)

आइरिस AI Teacher तीन भाषाओं – हिंदी, अंग्रेजी, और मलयालम में संवाद कर सकती है हो सकता है आने वाले समय में इसमें और भी बहुत सारे अपडेट्स और नई भाषाओं को जोड़ा जाए जो की शिक्षा के क्षेत्र में एक बहुत हीमजबूत कदम साबित हो सकता है।

इस AI Teacher आइरिस को इतना ट्रेंड किया गया है कि अगर बच्चे सवाल पूछे तो उनका एक शानदार जवाब दे सकती हैं खबर के अनुसार अभी तक यह कक्षा बारहवीं तक के विषयों के प्रश्नों का उत्तर देने में सक्षम है।

India’s First Artificial Intelligence Teacher 2024
India’s First Artificial Intelligence Teacher 2024

AI Teacher आइरिस पढ़ाई को बनाएगी आसान और मजेदार

आइरिस को बनाने का मुख्य उद्देश्य शिक्षण प्रक्रिया को और भी सरल, आकर्षक और समझने में आसान बनाना है।

आइरिस बिल्कुल एक रियल शिक्षक के तौर पर दिख रही है जो पढ़ाई को और भी आसान और मजेदार बनाने के लिए सक्षम दिखाई दे रही हैं  आइरिस अलग-अलग विषयों के जटिल से जटिल प्रश्नों के बहुत ही कम बहुत ही अच्छा उत्तर दे सकती हैं।

AI Teacher आइरिस किसने लांच किया

Makerlabs Edutech ने इसको लॉन्च किया है जो शिक्षा के क्षेत्र में एक नया परिवर्तन लाने कोतैयार है एक बहुत ही शानदार और मजबूत कदम केरल ने उठाया है जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में एक बहुत ही नई क्रांति आने वाली है।

आइरिस के इस न्यूज़ से बहुत सारे लोगों का मानना है कि शिक्षा के क्षेत्र में आई का उपयोग बहुत ही शानदार और एक परिवर्तनशील बन सकता है जो शिक्षा को और भी आगे ले जाने में सक्षम होगा।

भारत में पहली AI Teacher लॉन्च

भारत देश के केरल राज्य में भारत की पहली AI Teacher आइरिस को Makerlabs Edutech ने लांच किया है जो की तीन भाषाओं में संवाद कर सकती है और साथ ही साथ कक्षा बारहवीं तक के विषयों को पढ़ भी सकती है।

Share This Post on :

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top