Mayank Yadav Biography in Hindi-IPL डेब्यू में अपनी रफ्तार से बरपाया कहर

Mayank Yadav Biography in Hindi

Mayank Yadav Biography in Hindi- मयंक यादव एक उभरता हुआ तेज गेंदबाज आज भारत को मिल गया है IPL की यह एक नई खोज मानी जा रही है जी हां जिसका नाम है मयंक यादव- आईपीएल 2024 के पहले मैच में ही अपने 03 विकेट लेकर पूरे देश में अपना नाम रोशन करने वाले मयंक यादव बहुत ही प्रतिभाशाली, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की टीम से खेलते हैं और आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) मैं लखनऊ सुपर जेंट्स के साथ खेलते हैं आईए जानते हैं इस युवा खिलाड़ी के जीवन परिचय

Mayank Yadav Biography in Hindi: मयंक यादव का जीवन परिचय

 

पूरा नाममयंक प्रभु यादव
जन्म तिथि (DOB)17 June 2002
जन्म का स्थाननई दिल्ली, इंडिया
बैटिंग शैलीदाहिने हाथ के बल्लेबाज़
टीम में भूमिकातेज़ गेंदबाज़
HEIGHT5.57 फुट
EYE COLOURकाला
पिता का नामप्रभु यादव
माता का नाम
RELIGIONहिन्दू
Cricketघरेलू क्रिकेट दिल्ली
IPL 2024LSG (Lucknow Super Giants)

 

Mayank Yadav मयंक यादव 17 जून 2002 को देश की राजधानी नई दिल्ली में जन्मे थे जिनका पूरा नाम मयंक प्रभु यादव और उनके पिता का नाम प्रभु यादव है दाहिने हाथ के बल्लेबाज और तेज गेंदबाज जिनकी हाइट 5.57 फीट है एक बेहतरीन तेज गेंदबाज आज भारत क्रिकेट को मिला है

आपको हम यहां बताते चलें जिस तरह से मयंक के यादव ने अपने घरेलू क्रिकेट में सुर्खियां बटोरी थी उनकी लगन और मेहनत से आज उनको आईपीएल में खेलने का मौका मिला जिसे उन्होंने अपना नाम और अपनी पहचान पूरे विश्व को दिखा दी है

Mayank Yadav Bowling Speed: मयंक यादव की सबसे तेज गेंद (गेंदबाजी रफ्तार)

आईपीएल 2024 में अभी तक मयंक यादव की सबसे तेज गेंद 156 Kph की देखी गई है और इसी मैच में सबसे लोअर स्पीड मयंक यादव की 141 Kph की देखी गई थी

Mayank Yadav Top Speed
Mayank Yadav Top Speed

21 साल के मयंक यादव दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हैं इस बार अपनी रफ्तार से आईपीएल में डेब्यू करने से आईपीएल में अपना नाम और अपना कद ऊंचा करने वाले मयंक यादव LSG लखनऊ सुपर जेंट्स ने उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में 20 Lakh रुपए में खरीदा था आईपीएल 2024 का 11वां मुकाबला शनिवार की शाम LSG और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया था जिसमें मयंक यादव ने अपने बेहतरीन गेंद बजी दिखाकर अपनी रफ्तार से पंजाब को धराशाई कर दिया मयंक यादव ने  अपनी टॉप स्पीड 155.8 की रफ्तार से डाल कर सब को चौका दिया

मयंक यादव ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें कभी यह नहीं लगता था कि वह बहुत तेज गेंदबाजी करते हैं जब मात्र 14 वर्ष की आयु किए थे तो उन्होंने जब गेंदबाजी करी तो उनकी उम्र के सभी गेंदबाजों से वह बहुत तेज गेंदबाजी कर करते थे जिससे उनके कोच ने उनकी उम्र से बड़े लड़कों के साथ बॉलिंग करने की सलाह दी और तबकि वह शायद अपनी उम्र के लड़कों से ज्यादा अच्छी और तेज गेंदबाजी कर सकते हैं

मयंक यादव ने बताया कि वह विराट को काफी मानते हैं क्योंकि विराट जिस तरीके से कप्तानी करते थे और उनका नेचर सभी को पसंद है उन्होंने बताया कि विराट का जैसा अग्रेशन है उनको वह काफी अच्छा लगता है और वह भी दिल्ली से कारण उन्हें काफी पसंद है

 

FAQs on Mayank Yadav Biography in Hindi

 

मयंक यादव कहाँ के है?

मयंक यादव भारत की राजधानी नई दिल्ली17 जून 2002 को जन्मे थे

आईपीएल 2024 में सबसे तेज गेंद किसने फेंकी?

अभी तक आईपीएल में सबसे तेज गेंद मंकी यादव ने 156 kmh की गति से की है

भारत का सबसे तेज गेंदबाज कौन है?

मयंक यादव भारत के तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2024 में 156 kmh की गति से गेंद की है

मयंक यादव आईपीएल में किस टीम से खेलते है?

मयंक यादव आईपीएल में LSG (Lucknow Super Giants) की और से खेलते है

 

हमें आशा है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी औरऔर ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे ब्लॉक को विकसित करते रहें आपका धन्यवाद

Share This Post on :

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top