Paytm News: NCPI यानी नेशनल पेमेंट कोऑपरेशन आफ इंडिया ने One97 Communications Limited (OCL) यानी पेटीएम को अब थर्ड पार्टी एपी UPI बनने के लिए मंजूरी दे दी है इसका मतलब साफ है कि अब पेटीएम बंद नहीं होगा।
Kya Paytm band ho Jayega
नहीं ऐसा नहीं है क्योंकि Paytm की पैरंट कंपनी One97 Communications Limited को थर्ड पार्टी अप बनने के लिए मंजूरी दे दी गई है जिसमें पेटीएम की सर्विसेज चालू रहेगी ।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पिछले महीने Paytm Bank को दिशा निर्देश जारी किए थे जिसमें उन्होंने पाया कि आरबीआई के शर्तों के अनुसार Paytm काम नहीं कर रहा है इसके तहत Paytm Payments Bank अब 15 मार्च 2024 के बाद बंद हो जाएगा।
Paytm Partner Bank
पेटीएम के साथ चार बैंकजुड़े हैंजिनको पेटीएम कापार्टनर बैंक बनाया गया है जिन चार बैंकों को इसके लिए मंजूरी मिल गई है, वे हैं – एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और यस बैंक – ओसीएल के लिए भुगतान प्रणाली प्रदाता (PSP) बैंकों के रूप में कार्य करेंगे। सूत्र बताते हैं कि बैंकों के साथ अभी और एक महीने से अधिक का समय लग सकता है।
Bank Name | पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर (PSP) बैंक |
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) | Yes |
यस बैंक (Yes Bank) | Yes |
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) | Yes |
एक्सिस बैंक (Axis Bank) | Yes |
Paytm Kya Hai ?
Paytm एक भारतीय ई-कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट है। Paytm को कौन नहीं जानता इसकी शुरुआत 2010 में हुई थी जो एक प्रारंभ में मोबाइल और DTH रिचार्ज क्या करती थी कंपनी धीरे-धीरे आगे बड़ी और भी बहुत सारे नए फीचर उसमें ऐड करते चले गए जैसे बिजली के बिल, गैस के बल और भी बहुत सारे रिचार्ज बिल भुगतान और भी बहुत कुछ ।
Paytm Bank Kya hai?
Paytm ने अपने Paytm Bank की शुरुआत 2015 में करी थी यह एक नॉर्मल बैंक जैसे SBI या HDFC बैंक है इसे थोड़ा हटके है क्यों कि जो डिजिटल बैंक होते हैं छोटे लेवल के बैंक होते हैं जिसमें आप पैसा जमा कर सकते हैंउनसे कोई बड़ा लोन या बड़ा ट्रांजैक्शन नहीं कर सकते एक सीमित अकाउंट ही आप उसमें जमा कर सकते हैं और उसका उसे कर सकतेकर सकते हैं पेटीएम में यह ₹100000 तक का था।
Paytm Bank Ku band hua?
पेटीएम बैंक भी और बैंकों की तरह आरबीआई की निगरानी में था। रिसर्च के अनुसार मनी लॉन्ड्रिंग चिंताओं और केवाईसी (KYC) गैर-अनुपालन के कारण आरबीआई ने पेटीएम बैंक को अब नए यूजर ऐड करने पेटीएम बैंक में ट्रांजैक्शन करने के लिए रोक लगा दी है।
इससे पहले भी आरबीआई ने पेटीएम को 2018 उसके बाद 2022 फिर 2023 और 2024 में फाइनली बंद करने का एक नोटिस जारी किया है इससे पहले भी आरबीआई ने इनको इन्फॉर्म किया था लेकिन इन्होंने उसे पर कोई ज्यादा कार्यवाही नहीं करी। आरबीआई का कहना है कि पेटीएम अपने ग्राहकों का जो डेटाबेस है वह एक चीनी कंपनी जिसका लगभग 10% पेटीएम में हिस्सेदारी है सांझा कर रही थी।
Kya Paytm App Band Ho Jayega?
नहीं अभी ऐसा नहीं है जैसे कि Paytm ने कहा है जिसमें उन्होंने बताया कि पेटीएम जारी रहेगा आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है लेकिन हम यहां आपको बता दे वर्तमान में आप पेटीएम बैंक का कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं कर सकते अगर आपके पैसे पेटीएम बैंक पेटीएम वॉलेट में है तो आप उनका उसे Use कर सकते हैं ऐसे ही आप फास्ट ट्रैक के अकाउंट को भी उसे कर सकते हैं लेकिन आप उसमें नया पैसा ऐड नहीं कर सकते ।
Paytm एक बहुत बड़ी कंपनी है हर दुकानके पास पेटीएम का QR कोड या पेटीएम का वह डब्बा है जिसमें आप सुनते होंगे कि आपका पैसा प्राप्त हुआ है तो Paytm कंपनी इतनी जल्दी तो बंद नहीं होगी बहुत जल्द पेटीएम एक नई अपडेट से के साथ मार्केट में और आने वाली है वर्तमान में पेटीएम मेंनए ग्राहकों की सूची में ग्राहकों को जोड़ना या पैसे का ट्रांजैक्शन करना आरबीआई ने बना कर दिया है ।
Paytm Share wale ya Gold Wale kya kre?
पेटीएम के शेर वाले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से अवश्य पूछ ले हम इसके बारे में आपको ज्यादा जानकारी नहीं दे पाएंगे लेकिन जैसे चार्ट दिखा रहे हैं कि पेटीएम लोअर सर्किट पर लोअर सर्किट लग रहा है और यह और भी टूट सकता है रही बात गोल्ड परचेज करने वालों की तो पेटीएम ने बताया है कि आपका गोल्ड सुरक्षित है इसमें आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है।