RPF Jobs Recruitment Notification: – सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए अब इंतजार हुआ खत्म भारत सरकार, रेल मंत्रालय में रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे सुरक्षा विशेष बल में सब इंस्पेक्टर एवं कांस्टेबल की भर्ती जारी करी है RPF Jobs Recruitment Notification के माध्यम से -4660 कांस्टेबल और एसए पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है आप लोगों के लिए अच्छी खबर यह है कि आप आरपीएफ ऑनलाइन आवेदन 2024 से शुरू होगा और 14 May 2024 तक जारी रहेगा रेलवे भर्ती बोर्ड की क्षेत्रीय वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
Total RPF Vacancy 2024
रेलवे भर्ती बोर्ड – केंद्रीकृत रोजगार सूचना CEN No. RPF 01/2024 और CEN No. RPF 02/2024, के अंतर्गत हमें उम्मीद है कि भर्ती की प्रारंभिक अधिसूचना जारी करना आवेदन जमा करना आरआरबी द्वारा जल्दी की जाएगी।
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आरपीएफ भर्ती 2024 के लिए टोटल 4460 पदों की रिक्तियां जारी की गई है जिसमें 4208 रिक्तियां आरपीएफ कांस्टेबल के लिए निकल गई है और साथ ही 452 रिक्तियां आरपीएफ सी पदों के लिए निकल गई है।
इन पदों में 18 साल से 28 साल तक के विद्यार्थी जो RPF में जाना चाहते हैं वह पुरुष या महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दी गई अंक तालिका देखें। विज्ञापन में जो आयु सीमा 25 वर्ष थी इस बार वह बढ़कर 28 वर्ष तक कर दी गई है जिसमें 3 साल की छूट सभी को दी गई है।
RPF Vacancy कॉन्स्टेबल रिक्तियां: 4208
RPF SI रिक्तियां– 452
RPF Jobs 2024 Apply Online Dates

आरपीएफ रिक्रूटमेंट द्वारा आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से रिक्त पदों को सिर्फ ऑनलाइन आवेदन और शुल्क भुगतान की तारीखों की अधिसूचना की गई है जिसमें प्रक्रिया में आरपीएफ भर्ती 2024 की प्रक्रिया शुरू -15 अप्रैल 2024 से हो कर 14 May 2024 तक अंतिम तिथि रखी गई है।
सभी आवेदकों को अपना आवेदन 15 अप्रैल 2024 से 14 में 2024 तक भेजना होगा और यह प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी। आवेदक को द्वारा भेजा गया आवेदन 15 अप्रैल 2024 से 14 May 2024 तक के आवेदन को ही स्वीकार किया जाएगा। जानकारी के लिए नीचे दी गई अंक तालिका को देखें- ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की आधिकारिक तरीकों की घोषणा होने के बाद सभी उम्मीदवार आरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट (www.rpf.Indianrailways .gov.in) पर अपने आवेदन को भेज सकेंगे।
RPF Jobs शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
PRF Jobs आयु सीमा: आपको बता दे कि आरपीएफ ने इस बार आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट शामिल करी है पहले यह 25 वर्ष तक आयु सीमा निर्धारित थी लेकिन अब 18 वर्ष से 28 वर्ष तक आयु के विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं इसमें Covid-19 महामारी के कारण एक बार के उपाय के रूप में निर्धारित आयुषी सीमा से परी आयु में 3 वर्ष की छूट शामिल की गई है।
RPF Jobs शैक्षणिक योग्यता For RPF SI- जो विद्यार्थी PRF सब इंस्पेक्टर पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनकी शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्थानांतरक होनी अनिवार्य है वह किसी भी विषय में आपकी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्थानांतर तक होनी चाहिए।
RPF Jobs शैक्षणिक योग्यता For RPF कांस्टेबल– जो आवेदक आरपीएफ कांस्टेबल के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी बोर्ड से दसवीं उत्तीन या समकक्ष होना अनिवार्य होगा।
इस में हम यहां आपको बता दे कि अगर आप दोनों ऐसा ही और कांस्टेबल के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो एक विद्यार्थी दोनों पदों के लिए भी आवेदन कर सकता है।
RPF Apply Fees – 15 अप्रैल से 14 May के बीच में जो भी विद्यार्थी आवेदन करता है उसमें ओबीसी/जर्नल कैटिगरी को- शुल्क ₹500 पे करना होगा।
जो उम्मीदवार एससी, एसटी, भूतपूर्व सैनिक, महिला, अल्पसंख्यक या आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग से संबंधित है उनको ₹250 रुपए पे करने होंगे।
हम आपको बता दे कि यह शुल्क केवल सीबीटी में उपस्थित होने वाले सभी उपस्थित आवेदक को बैंक शुल्क काटकर वापस कर दी जाएगी।
दोस्तों यहां पर आरपीएफ वैकेंसी के बारे में जानकारी प्राप्त करी है हमें उम्मीद है आपको जानकारी अच्छी लगी इसमें आवेदन और इसकी रिक्तियां को पूर्ण रूप से आधिकारिक वेबसाइट में जाकर जांच लें उसके बाद ही इसमें आवेदन करें आपका धन्यवाद।