Hello Friends-आप सभी का स्वागत है इस नए आर्टिकल में जहां पर आज हम जानने वाले हैं शेयर मार्केट की वह गलतियां जो जिस से आप बर्बाद हो सकते हैं या मार्केट से बाहर हो सकते हैं जिनसे आपका पैसा डूब सकता है आपको इन गलतियों से बचना चाहिए।
आज के इस तेज चलते जमाने में हर कोई तेजी से पैसा कमाना चाहता है, लेकिन तेजी से पैसा कमाना इतना आसान नहीं है । लोग इसके लिए तरह-तरह के रास्ते अपना आते हैं और इन्हीं में से एक रास्ता है शेयर मार्केट का शेयर मार्केट एक ऐसा मार्केट है जहां पर आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं । इसी सोच के साथ नए ट्रेडर्स मार्केट में एंट्री करते हैं और अपना पैसा गवाह बैठते हैं । तो तो चलिए हम जानते हैं वह ऐसी गलतियां जिनसे हमें बचाना चाहिए ।
Share Market kya hai-
तो दोस्तों सबसे पहला सवाल यह आता है कि शेयर मार्केट क्या है एक नॉर्मल भाषा में अगर मैं आपसे कहूं कि शेयर बाजार (Share Market) एक ऐसा बाजार है जहां पर, Market में लिस्टेड कंपनियों के शेयर खरीदे या बेचे जा सकते हैं किसी भी दूसरे बाजार की तरह शेयर खरीदा या बेच जाता है उसे शेयर बाजार कहते हैं।
शेयर बाजार में किसी भी कंपनी के शेयर की कीमत हर रोज बदलती रहती है या बढ़ती है या घटती है यह रोज चलता रहता है इसी के चलते लोगों के पूरी जानकारी न होने के कारण लोग अपना लॉस लेते हैं और नुकसान कर बैठते हैं आईए जानते हैं कुछ मुख्य कारण जिसे शेयर बाजार में लॉस होने से बचा जा सकता है
शेयर मार्केट में लॉस क्यों होता है– Mistakes of Share Market

जैसा कि आप देख रहे हैं भारतीय शेयर बाजार अपने लाइफटाइम हाई पर चल रहा है इसी बीच after कॉविड बहुत सारे नए लोग Share Market से जुड़े हैं करोड़ों की संख्या में डीमैट अकाउंट ओपन हुए हैं लेकिन लोगों को यह मालूम नहीं है कि शेयर मार्केट मैं कैसे पैसे लगाए और अपना फायदा ले लोग बिना Information के शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करते हैं और बर्बाद हो जाते हैं ऐसी कौन सी गलतियां हैं जिनसे हमें बचाना चाहिए ।
Share Market (शेयर बाजार) में झुंड को फॉलो करना–
आपको हमेशा ऐसे शेयर से बचना चाहिए जहां पर बहुत ज्यादा भीड़ हो रही है या शेयर के बारे में बहुत ज्यादा लोग बात कर रहे हैं हो सकता है वह अच्छा स्टॉक हो उसके लिए आपको पूरी जानकारी उसे स्टॉक के बारे में हासिल करनी चाहिए उसके बाद उसे पर पैसा लगाना चाहिए।
शेयर बाजार में बहुत सारे नए इन्वेस्टर खास तौर पर रिटेलर बिना सोचे समझे जो भी लोग आज के जमाने में सोशल मीडिया use करते हैं वहां पर तरह-तरह के विज्ञापन और स्टॉक के बारे में बताया जाता है वह बिना जांच पड़ताल कर के उसमें इन्वेस्ट करते हैं जिससे 90% लोगों का पैसा डूब जाता है एक दूसरे की देखा देखी या बार-बार एक ही ऐड को देखते हैं जिससे उनको कॉन्फिडेंस आता है और वह बिना सोचे समझे उसे शेयर को खरीद लेते हैं और बाद में उनका पैसा डूब जाता है और मार्केट से बाहर हो जाते हैं ।
अपनी भावनाओं पर कंट्रोल न कर पाना
लोग अपने दिमाग के बजाए दिल की सुनते हैं और यही सबसे बड़ी गलती होती है शेयर मार्केट में लोगों को कभी फेर और मिसिंग आउट (FOMO) या अपनी भावनाओं पर कंट्रोल करना चाहिए कभी भी कोई भी शेयर अगर तेजी में है तो आप बिना सोचे समझे उसे शेयर पर दौड़ ना लगे उसे शेयर पर पैसा ना डाला उसे अच्छे से एनालिसिस कर ले उसके बाद ही उसे पर पैसा लगाए अपनी भावनाओं पर कंट्रोल करें ।
ट्रेडर का स्टॉप लॉस न लगाना
मैं तो इसे ट्रेडर्स की शेयर बाजार में सबसे बड़ी गलती कहूंगा क्योंकि ट्रेडर्स या इन्वेस्टर जो भी अपना शेयर खरीदने हैं अगर वह बिना स्टॉप लॉस लगाए शेयर को खुला छोड़ते हैं तो यह उनकी सबसे बड़ी गलती होगी अगर आप रेगुलर तौर पर शेयर मार्केट से जुड़े हैं तो आप रोज अपना पोर्टफोलियो देखते होंगे अगर आप पार्ट टाइम मैं इसे देख रहे हैं तो मैं कहूंगा कि आपको बहुत ज्यादा अलर्ट रहने की आवश्यकता है और अपने शेयर पर स्टॉप लॉस अवश्य लगाई नहीं तो वह कब आपका पैसा डुबो देगा आपको मालूम भी नहीं चलेगा ।
शेयर बाजार की शुरुआत F&O करना
आपको यह लग सकता है कि अगर कोई भी इंसान F&O से शुरुआत कर रहा है तो यह कैसी गलती है लेकिन मैं आपको यहां पे बताना चाहता हूं कि यह मार्केट में नए ट्रेडर्स F&O से शुरुआत करना सबसे शेयर मार्केट की सबसे बड़ी गलती है ।
इसमें लोग लालच में आकर पैसा लगाते हैं और रातों-रात अमीर बनना चाहते हैं लेकिन ऐसा नहीं है आपको सबसे पहले शेयर मार्केट की जानकारी होना बहुत जरूरी है उसके बाद ही आप धीरे-धीरे F&O में जा सकते हैं एक डाटा के अनुसार 90% लोग शेयर मार्केट में पैसा डूबआते हैं ।
Lone या किसी दूसरे से पैसा उधार लेकर शेयर मार्केट में पैसा लगाना
शेयर मार्केट की यह एक ऐसी गलती है जिससे आप अपना सिर्फ पैसा नहीं डूबता बल्कि अपना मान-सम्मान भी खो सकते हैं ।
जिंदगी में आप कभी भी किसी से लोन लेकर या पैसे में उधार लेकर कभी भी शेयर मार्केट में शेयर को खरीदना या बेचना नहीं चाहिए यह बहुत ही भूल हो सकती हैअगर एक बार आपने पैसा उधार लिया और वह पैसा मान लीजिए डूब गया तो फिर उसको रिकवर करने के लिए आपको फिर से उधर या लोन लेना होगा जिससे आपका प्रेशर बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा औरआप संभावित मार्केट से पैसा बनाने में समर्थ ना हो पाए तो ध्यान रहे शेयर मार्केट में कभी भी उधारी या लोन लेकर पैसा नहीं डालें।
शेयर मार्केट में लॉस क्यों होता है?
गलती जिन से हमारा पैसा डूब सकता
- झुंड को फॉलो करना
- अपनी भावनाओं पर कंट्रोल न कर पाना
- ट्रेडर का स्टॉप लॉस न लगाना
- शेयर बाजार की शुरुआत F&O करना
- Lone या किसी दूसरे से पैसा उधार लेकर शेयर मार्केट में पैसा लगाना
क्या शेयर बाजार में निवेश करना अच्छा है?
हां, शेयर बाजार में निवेश करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है लेकिन आपको इससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से बात करनी चाहिए या आपको शेयर बाजार के बारे में पूरी जानकारी लेनी चाहिए उसके बाद ही आप निवेश कर सकते हैं
दोस्तों हम यहां आपको बताना चाहते हैं हम SEBI रजिस्टर्ड नहीं है और ना ही हम किसी भी शेयर की खरीदारी या बिकवाली का प्रमोशन करते हैं किसी भी शेयर में खरीदने से पहले आप उसे शेयर की जानकारी या एनालिसिस अवश्य करें उसके बाद ही शेयर मार्केट में पैसा लगे इसके लिए आप अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से भी बात कर सकते हैं