Sora AI Video Generator: आज कल आप देख रहे होंगे सोशल मीडिया में Reels में AI से बनी इमेज, AI से बने Videos जिससे हमें पता चलता है कि वर्तमान समय में AI का बहुत ज्यादा इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है इसके कारण लोग अब आई टूल्स को ज्यादा से ज्यादा use कर रहे हैं और सीख रहे हैं तो आज हम जानते हैं कैसे Text लिखकर उसका AI वीडियो बना सकते हैं इसके लिए पढ़िए पूरी जानकारी।
आपने देखा होगा हमारे भी जब ChatGPT आया तब से हम AI का इस्तेमाल ज्यादा करने लगे हैं ChatGPT AI आपके प्रश्नों का उत्तर कुछ ही सैकड़ो में दे देता है इसके अलावा बहुत सारे और भी AI टूल से हैं जो आज की इस दुनिया में मौजूद है जिनकी मदद से आप कुछ Text लिखकर इमेज बना सकते हैं, Text लिखकर Video बना सकते हैं, वॉइस बना सकते हैं और भी बहुत कुछ है तो लिए हम जानते हैं आज Text से Video कैसे बादल कैसे बना सकते हैं।
ChatGPT का Sora AI Kya Hai?
जी हां आपने बिल्कुल सही पड़ा है अब AI की मदद Text लिखकर बहुत सारे ऐसे AI टूल है जिसे आप वीडियो बना सकते हैं लेकिन इसमें भी सबसे अपडेटेड वर्जन आने वाला है और वह हो सकता है Sora AI, जो की आपके Text को एक शानदार Videos में कन्वर्ट कर सकता है वह भी बस कुछ ही पल में।
यह टूल भी ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI ने ही नया टूल लॉन्च किया है और उन्होंने जानकारी दी है कि आपको बस कुछ Text लिखना होगा अपने वीडियो के अनुसार और बस कुछ ही पल में आपकी Text को वह एक वीडियो फॉर्म में बदल देगा।
Sora AI क्या कर सकता है ?
Sora AI next लेवल का AI Tool बनने वाला है क्योंकि इससे कुछ टैक्स लिखने मात्र से यह आपका है हाई resolution/ quality वाला वीडियो मात्र कुछ मिनट में आपके लिए तैयार कर देता है जोकि आने वाले समय में Movies बनाने में या कोई एडवर्टाइजमेंट करने में बहुत ज्यादा use होने वाला है यह बहुत ही हाई quality वीडियो बनाने में सक्षम है।

किसी भी कंपनी को अपनी प्रोडक्ट का advertisement करने के लिए उसके पीछे वर्कफोर्स, बहुत सारा पैसा और बहुत सारा समय लगता है लेकिन Sora AI इस सारे काम को मात्र कुछ समय मैं ही और उससे कम खर्चे में करने में सक्षम हो सकता है।
आप सोच सकते हैं कि आने वाले समय में Sora AI कंटेंट क्रिएशन का एक बहुत ही शानदार AI tool बन सकता है क्योंकि यह एक ही वीडियो में मल्टीप्ल शॉट क्रिएट कर सकता है।हमें लगता है कि Sora AI आने वाले समय में एनीमेशन मार्केट को बहुत ज्यादा डिस्टर्ब कर सकता है
OpenAI की मालिक ने अपने ट्विटर से ट्विटर हैंडल से या जानकारी दी थी कि अगर आप अपने टैक्स फॉर्मेट को कुछ वीडियो में बदलना चाहते हैं तो आप लिखे तो बहुत सारी यूजर्स ने उन में कमेंट किया और अलग-अलग वीडियो बनाने की डिमांड करी थी जिसमें से sam altman ने कुछ वीडियो कन्वर्ट भी करी है आप उनके ट्विटर अकाउंट में भी देख सकते हैं OpenAI के ऊपर दिए गए टेक्स्ट बुक कुछ इस तरह वीडियो में बदल जाता है जो की बहुत ही शानदार बनकर आता है।
बहुत लोगों का मानना है कि यह टूल मार्केट में एक क्रांतिकारी रूप में साबित हो सकता है क्योंकि मार्केट में अभी तक जितने भी Text to Videos फॉर्मेट में है इससे बहुत ज्यादा एडवांस्ड फॉर्मेट में आने वाला है।
अभी इसको कौन उसे कर सकता है?
तो आगे हम आपको यह बताना चाहते हैं कि Sora AI अभी सिर्फ लिमिटेड लोगों के लिए ही मार्केट में उपलब्ध है अभी इसका एक्सेस बहुत ही कम लोगों के पास है सुर को ओपन वॉइस पब्लिक करने के लिए अभी उपलब्ध नहीं है।
लेकिन ऐसे आसार लगाए जा रहे हैं किकंपनी इसको बहुत जल्द सभी के लिए लांच करने वाली है।
दोस्तों आशा करते हैं आपको Sora AI के बारे में दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि उनको भी AI Text to Videos बनाने के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी मिल
अगर आपको इस आर्टिकल से लेकर कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं और आप यह भी बता सकते हैं कि टेक्स्ट टू वीडियो बनाने वाला यह टूल आप कैसे-कैसे उपयोग में कर सकते हैं