Top 05 Best Bikes Under 1 Lakh On Road Price फीचर्स जान कर दंग रह जाएंगे आप

Top 05 bike under 1 lakh

दोस्तों आप सभी का स्वागत है फिर से हमारे इस आर्टिकल में और आज हम यहां पर बात करने वाले हैं आपके मन पसंदीदा टॉपिक बाइक के बारे में तो चलिए जानते हैं भारत में ऐसी 2024 Top 05 Best Bikes Under 1 Lakh On Road Price जो की कम प्राइस में उपलब्ध है।

Top 05 Bikes Under 1 Lakh On Road Price

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले टू व्हीलर ही हैं स्कूटी हो या बाइक इसके अपने चाहने वालों की अलग ही डिमांड है आज हम बात करने वाले हैं 01 लाख से भी काम रुपए में आने वाली बाइक है और उनके फीचर्स के बारे में इसके लिए आप पढ़िए पूरी जानकारी, जिसमें आज की टॉप कंपनियों जैसी Bajaj, TVS, Hero और  Honda जैसी बड़ी कंपनियां शामिल है।

Hero Splendor Plus [हीरो स्पलेंडर प्लस]

Hero Splendor Plus
Hero Splendor Plus

दोस्तों बाइक बनाने वाली कंपनी हीरो को भारत देश में को नहीं जानता इसकी हीरो स्प्लेंडर प्लस 2023-2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली बैकों में से एक है।

कंपनी अपने कस्टमर का ध्यान बहुत अच्छे से रखती है और नई डिजाइन के साथमार्केट में अपने आपको प्रसेंस करती है इसी तरह हीरो स्प्लेंडर प्लस भीअपने कई बेहतरीन न्यू फीचर्स के साथ मार्केट में आई है और 10 तरह के कलर भी इसमें उपलब्ध है।

इस बाइक की शुरुआती कीमत 73441 रुपए से शुरू हो जाती है।

Honda Shine  [होंडा शाइन125]

Honda Shine Bike
Honda Shine Bike

होंडा बाइक कंपनी की एक शानदार बिकने वाली बाइक जो अपने आप को रोड में बहुत अच्छा प्रेजेंट करती है Honda Shine अब दो वेरिएंट में मार्केट में है। एक Shine Drum – BS6 और दूसरी Shine Disc – bs6 दोनों ही कमाल की बाइक हैं और दोनों ही ₹100000 से कम दाम में मार्केट में उपलब्ध हो जाती है।

Bajaj Pulsar 125 [बजाज पल्सर 125]

Bajaj Pulsar 125
Bajaj Pulsar 125

अपने बेहतरीन लुक दमदार इंजन के साथ में एक अपनी अलग पहचान बनाने वाली कंपनी न सिर्फ भारत देश में बल्कि विदेश की सड़कों में भी अपना जलवा बिखरने वाली कंपनी है।

Bajaj Pulsar 125 अपने शानदार लुक के साथ यह मार्केट में लगभग 80 हजार रुपए से शुरू हो जाती है और एक बेहद ही शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में अपना अधिकतम पावर उसे करती है बजाज पल्सरको चलाने वालों की दीवानगी एक अलग ही दिखती है और इसको चाहने वाले भी बहुत ज्यादा लोग हैं।

TVS Radeon [टीवीएस रेडियन]

TVS Radeon
TVS Radeon

TVS कंपनी की यह एक नई गाड़ी जो कि अपने आप को रोड में एक अलग ही पहचान दिलाने में सक्षम हो रही है इसमें110cc इंजनका और कूल डीएलडी इंजन लगाया है।

और भी बहुत सारे फीचर्स इसमें है इसके इंजन को 4 स्पीड गियर बॉक्स के साथ मार्केट में उपलब्ध कराया गया है। यह बहुत ही चाहे शहर की सड़क हो या गांव की सड़क आपको आरामदायक अनुभव करने में सक्षम है इसकी शुरुआती कीमत 73000 से स्टार्ट हो जाती है।

Hero HF Deluxe [हीरो एचएफ डीलक्स]

Hero HF Deluxe
Hero HF Deluxe

हीरो कंपनी की है बाइकबहुत ही अच्छी है और मात्र ₹60000 से शुरू हो जाती हैइसमें 98 सीसी का इंजन है जो की8000 आरएमपी अधिकतम पावर देता है इसका फ्यूल टैंक 9.6 लीटर का हैऔरइसका माइलेज 70 किलोमीटरका माइलेज यह देती है।

 

दोस्तों जैसे कि आपने देखा यहां आज हमने बात करी हमारे टॉप फाइव बाइक जो की अंदर 1 Lakh हमारे मार्केट में उपलब्ध हैं आप इनको अपने नजदीकी शोरूम में जाकर भी इनके बारे में ज्यादा जानकारी ले सकते हैं और खरीदने से पहले अच्छे से जांच पारक कर लें अगर आपको इस आर्टिकल से कोई जानकारी मिली हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और आपके मन में इसके लिए कोई सवाल या कोईकोई सवाल हो तो हमसे ईमेल के माध्यम से जरूर संपर्क करें आपका  धन्यवाद।

Share This Post on :

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top