Angkrish Raghuvanshi आईपीएल में कल एक और नया सितारा चमका जिसका नाम है Angkrish Raghuvanshi जो मात्र 18 साल के युवा क्रिकेटर हैं और कल दिल्ली के खिलाफ उन्होंने बेहद ही शानदार प्रदर्शन कर अपना नाम और कद सभी के सामने और ऊंचा कर दिया है मात्र 18 साल की उम्र में अपना पहला मैच खेलने वाले कृष्णा रघुवंशी ने पहले अर्ध शतक लगाकरसबका दिल जीत लियायह जानते हैं इस उभरते युवा क्रिकेटर के बारे में
who is Angkrish Raghuvanshi
मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले रघुवंशी अपने 11 साल की उम्र में मुंबई आ गए थे जहां उन्होंने अभिषेक नायर और ओंकार साल्वी के मार्गदर्शन में अपना क्रिकेट का प्रशिक्षण लेना शुरू किया और कुछ समय बाद ही उन्होंने मुंबई आने का मन बनाया और यही रहने लगे।
कृषरघु वंशी अंडर-19 विश्व कप भी खेल चुके हैं और अपना बेहद शानदार जबरदस्त प्रदर्शन दिखा चुके हैं वहां भी उन्होंने पारी की शुरुआत करी और बहुत ही शानदार प्रदर्शन के साथ विश्व विजेता बने, अंडर-19 विश्व कप Yash Dhull की कप्तानी में भारतीय टीम चैंपियन बनी थी।
Angkrish Raghuvanshi in IPL-2024
KKR (कोलकाता नाइट राइडर्स) को युवा Angkrish Raghuvanshi के रूप में एक नया सितारा मिला, क्योंकि 18 वर्षीय खिलाड़ी ने बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2024 मैच के दौरान सिर्फ 25 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। युवा बल्लेबाज KKR के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने बेहद प्रभावशाली पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए। वह DC गेंदबाजों के खिलाफ पूरी तरह से सहज दिखे और सुनील नरेन के साथ 104 रन की बड़ी साझेदारी भी की। उन्होंने केकेआर के आखिरी मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल में पदार्पण किया, जहां वह अपनी टीम के लिए प्रभावशाली खिलाड़ी थे।
कल के आईपीएल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स कर ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया और सबसे ज्यादा आईपीएल में रन बनाने वाली दूसरी टीम बन गई है इस बड़े स्कोर के पीछे बहुत सारे चमकते सितारे लेकिन इन सितारों में एक तेज चमकता सितारा -कृष रघुवंशी जो की मात्रा 18 साल की उम्र में अपना पहला अर्थशतक पूरा किया।
रघुवंशी ने 2023 में मुंबई के लिए लिस्ट ए और टी20 में पदार्पण किया और वह सीके नायडू ट्रॉफी में बेहद प्रभावशाली रहे, जहां उन्होंने केवल 9 मैचों में 765 रन बनाए। उन्हें केकेआर ने 2024 की नीलामी में बेस प्राइस पर चुना था और उनके बचपन के कोच अभिषेक नायर टीम के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा हैं।
कल के मैच में सुनील नरेन ने अपने आईपीएल करियर के सबसे ज्यादा रन 85 तूफानी रन बने और जबकि युवा क्रिकेटर अंगकृष रघुवंशी ने आईपीएल में अपना पहला अर्थशतक बनाया जिससे कर दिल DC के खिलाफ 7 विकेट पर 272 रन दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम बन गई।
अपने विस्फोटक प्रदर्शन को जारी रखते हुए, नरेन ने दिल्ली के सभी गेंदबाजों को समान रूप से दंडित किया और गेंद को सात बार सीमा रेखा के पार भेजा। उन्होंने 39 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके भी लगाए।
अंगकृश रघुवंशी Date of Birth?
अंगकृश रघुवंशी का जन्म 5 जून, 2005 को हुआ था
अंगकृष रघुवंशी कहां से है?
मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले रघुवंशी अपने 11 साल की उम्र में मुंबई आ गए थे जहां उन्होंने अभिषेक नायर और ओंकार साल्वी के मार्गदर्शन में अपना क्रिकेट का प्रशिक्षण लेना शुरू किया और कुछ समय बाद ही उन्होंने मुंबई आने का मन बनाया और यही रहने लगे।